मदर्स डे (Mother's Day) पर हम आपको देहरादून (Dehradun) की उन माताओं से मिलवा रहे हैं जो ऑटो (Auto) चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) की रानू रावत (Ranu Rawat) देहरादून में रहकर ऑटो (Auto) चलाती हैं। रानू के परिवार में पति और दो छोटे बच्चे भी हैं। पति की कमाई ज्यादा नहीं थी तो रानू ने पति के साथ कदम से कदम मिलाने का मन बनाया। रानू बच्चों की देखभाल और पढ़ाने के साथ ही दिनभर ऑटो (Auto) चलाकर पति के साथ घर चलाने में पूरी मदद करती हैं। इसके अलावा घर का काम और घर की सारी जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। वहीं देहरादून (Dehradun) के डालनवाला (Dalanwala) की बीना क्षेत्री (Beena)भी ऑटो (Auto) चलाकर बच्चों को पाल रही हैं। बीना के पति कोविड में चल बसे, जिसके बाद बच्चों और घर चलाने की जिम्मेदारी बीना के कंधों पर आ गई। बीना ने लोन लेकर ऑटो खरीदा और अब इसकी कमाई से बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं। बीना (Beena) ने बताया कि शुरूआत में लोगों ने ऑटो (Auto) चलाने पर बहुत तंज कसे, लेकिन अब सबका साथ मिल रहा है और ये गुजर बसर कर पा रही हैं।
#mothersday2025 #mothersday #happymothersday #mothersdayvideo #mothersdaygift #maa
~HT.410~CO.360~ED.110~GR.125~